SC ST Act क्या है? और क्यों बनाया गया? हरिजन एक्ट की सजा ...


Scheduled Castes and Tribes (Prevention of Atrocities) Act, 1989

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति ( अत्याचार ) निरोधक अधिनियम, 1989

sc st act in hindi 

SC ST Act कब आया ?

  अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अधिनियम को राजीव गाँधी की सरकार ने 11 सितम्बर 1989 को संसद में पेश किया था. उस समय कांग्रेस के पास भारी बहुमत था इसलिए यह बिल उसी दिन पारित हो गया.

SC ST बिल को संसद द्वारा पारित किए जाने के बाद इस पर 30 जनवरी, 1990 को राष्ट्रपति ने मुहर लगा दी और इसके बाद यह अधिनियम जम्मू कश्मीर को छोड़ कर पुरे भारत में लागु हो गया.

sc st act in hindi

SC ST Act क्यों बनाया गया?

   जब संसद में इस को पेश किया गया तब कहा गया था कि आजादी के बाद भी दलितों की स्थिति में कोई खास बदलाव नही आया है. आज भी SC ST के लोगो को दबाया जाता है और उन्हें अपमानित किया जाता है.

इन के साथ होने वाले अन्याय को परिभाषित नहीं किया जा रहा है और प्रभावशाली लोग अपने प्रभाव से हर उठने वाली आवाज को दबा देते है.
भारतीय दंड संहिता (IPC) और सिविल राइट एक्ट 1955 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगो को न्याय दिलाने में कमजोर पड रहे है. 

 इस कारण एसी एसटी के लोगो को न्याय दिलाने के लिए एक ऐसे कानून की जरूरत थी जो उन्हें अत्याचर से लड़ने में help कर सके. इन सभी बातों का हवाला देते हुए इस एक्ट को बनाया गया था.

SC ST Act किस पर लागु होता है ?

  SC ST Act उन सभी लोगो पर लागु होता है जो sc st cast से belong नहीं करते है. यह एक्ट अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगो पर होने वाले अपराधों से रक्षा करता है.
इस act में 5 अध्याय और 23 धाराएँ है .

इस एक्ट के तहत यदि किसी sc st के व्यक्ति पर कोई upper cast का व्यक्ति अपराध करता है तो उस व्यक्ति पर IPC की धारा तो लगेगी परन्तु साथ ही sc st act की धारा भी लगेगी.


किस अपराध पर SC ST एक्ट लागु होता है?

 यदि कोई गैर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति का व्यक्ति sc st के व्यक्ति के खिलाफ निम्न मेसे यदि कोई भी अपराध करता है तो यह एक्ट प्रभावी होता है-

⦁    यदि किसी SC ST के व्यक्ति के साथ  व्यापार करने से इंकार करता है.

⦁    यदि SC ST के व्यक्ति को नौकरी देने से इंकार करना.

⦁    अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगो को जबरन मलमूत्र खिलाना या अपमानित करना.

⦁    उन्हें किसी सार्वजनिक जगह पर जाने से रोकना.

⦁    SC ST के व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार करना.

⦁    एससी एसटी  के व्यक्ति के साथ मारपीट करना या परिवार के सामने अपमानित करना.

⦁    अनुसूचित जाति और जनजाति के व्यक्ति के जबरन कपड़े उतारना और नंगा करके सार्वजनिक स्थल पर घुमाना.

⦁    इनके चेहरे पर कालिख लगाना या paint करना.

⦁    इस केटेगरी के लोगो को जबरन घर से निकालना या घर छोड़ने के लिए मजबूर करना.

⦁    अनुसूचित जाति और जनजाति के व्यक्ति के खिलाफ झूठा आरोप लगाना .

⦁    SC ST की महिला को अपमानित करना या उसका यौन शोषण करना.

⦁    SC ST के व्यक्ति को किसी विशेष व्यक्ति को vote देने के लिए मजबूर करना.

⦁    अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति की भूमि पर जबरन कब्जा करना.

यदि इनमेंसे कोई अपराध किया जाता है तो उस पर SC ST Act, 1989 लागु होता है.

amazing facts about indira gandhi
mother teresa facts
विजय लक्ष्मी पंडित जीवनी

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एक्ट में सजा क्या होती है?


⦁    यदि किसी व्यक्ति पर इस एक्ट के तहत केस दर्ज होता है तो उसकी तुरंत गिरफ्तारी की जाती है और उसे अग्रिम जमानत भी नहीं मिलती है.

⦁    पकडे जाने के बाद भी व्यक्ति को केवल high court ही जमानत दे सकता है.

⦁    sc st एक्ट के मामलो की सुनवाई एक विशेष अदालत करती है जो SC ST Act की धारा 14 के तहत बनाई गयी है.

⦁    व्यक्ति को IPC की सजा के अतिरिक्त इस एक्ट के तहत 6 महीने से लेकर उम्रकैद की सजा हो सकती है.

⦁    यदि केस किसी सरकारी अधिकारी के खिलाफ है तो उसे तब ही दर्ज किया जा सकता है जब वो जाँच में दोषी पाया जाता है.


इस प्रकार अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम के तहत सजा होती है. लेकिन इस एक्ट के तहत तुरंत गिरफ्तारी होती है और जमानत भी नहीं मिलती इस कारण से कुछ लोग इसका दुरूपयोग भी करने लगे है.

किसी व्यक्ति या अपने साथी कर्मचारी से किसी दुश्मनी के कारण उसे इस एक्ट के तहत फसाया जाता है जिससे इस act का misuse होता है.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट की मुताबिक 2016 में कुल 11060 केस दर्ज हुए जिनमेंसे 935 केस फर्जी निकले. अर्थात लगभग 10% और 2015 में लगभग 15% केस फर्जी पाए गये थे.

इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस एक्ट को उदार बनाने की पहल की है.

SC ST Act में सुप्रीम कोर्ट ने क्या बदलाव किए?

 Note- सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला बदल दिया है। जो बदलाव किए थे उन्हें सही नही माना है।


  आम जानकारी के लिए की पहले कोर्ट ने क्या कहा था उसके लिए आप इन पॉइंट्स को पढ़ सकते है...

⦁    सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा है कि sc st act के मामलो की जाँच डिप्टी sp रैंक के अधिकारी करेंगे. पहले इन मामलो की जाँच इंस्पेक्टर करता था.

⦁    किसी भी सरकारी अधिकारी को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.

⦁    किसी आम आदमी को भी तुरंत पकड़ा नहीं जाएगा उसको गिरफ्तार करने के लिए sp या एसएसपी से अनुमति लेनी होगी.

⦁    किसी भी व्यक्ति को अग्रिम जमानत दी जा सकती है और जमानत देने के अधिकार मजिस्ट्रेट के पास होगा. पहले केवल हाई कोर्ट ही जमानत दे सकता था.


सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने यह फैसला सुनाया है.



सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कुछ लोगो का कहना है की इससे sc st के लोगो के खिलाफ अपराध बढ़ेंगे क्योंकि यदि डिप्टी रैंक का अधिकारी जाँच करेगा तब तक प्रभावशाली लोग अपनी ताकत से मामले को दबा देंगे.

और साथ ही कुछ लोगो का कहना है की ससे फर्जी केसों में कमी आएगी और राजनैतिक दुश्मनी निकलने के लिए जो केस किए जाते थे उनमे कमी आएगी. जिससे किसी बेगुनाह को अपमानित अन्हीं होना पड़ेगा.

more educational posts
 भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध क्यों हुआ
Rotomac scam in hindi

दोस्तों आपको हमारा यह लेख "अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निरोधक) अधिनियम, 1989 क्या है ? और यह कैसे कार्य करता है?" कैसा लगा ?आप कमेंट्स में जरुर बताए और यदि इस पोस्ट से जुडी और कोई जानकारी हो तो हमारे साथ जरुर share करे.

Dr APJ Abdul Kalam thoughts in hindi | एपीजे अब्दुल कलाम से हम क्या सीखे?

 

 

  एपीजे अब्दुल कलाम के विचार  APJ Abdul Kalam in hindi


 dr. APJ Abdul kalam केवल एक नाम ही नहीं बल्कि एक ऐसा व्यक्तित्व है जो हर इंसान को पल - पल और कदम - कदम पर निरंतर आगे बढ़ने का हौसला देता है.

कलाम साहब बच्चो और युवाओं में काफी लोकप्रिय रहे और कई लोगो के ideal भी है. कलाम साहब का सम्पूर्ण जीवन यात्रा  अद्भुत है. अख़बार बेचने से लेकर भारत के राष्ट्रपति बनने का सफर वाकई अद्भुत है. कलाम साहब युवाओं को देश का भविष्य मानते थे और उनका कहना था की यही है जो भारत को एक नई दिशा देंगे. dr APJ Abdul Kalam को missile man के नाम से भी जाने जाते...

apj abdul kalam


कलाम साहब को public president के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे जनता में बहुत लोकप्रिय रहे. जब वे राष्ट्रपति बने तो उन्होंने राजभवन को जनता से जोड़ने का प्रयास किया. कलाम का जीवन students के लिए काफी प्रेरणादायी है और उनसे सीख कर नई ऊंचाई प्राप्त कर सकते है.

APJ Abdul Kalam Quotes on students, teachers, hard word, dreams in hindi 


एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 october 1931 को रामेश्वरम में हुआ था. कलाम ने अपने बचपन में कई प्रकार की चुनोतियों का सामना करते हुए अपने मुकाम तक पहुंचे थे. कलाम का जीवन एक मिशन था वे हर समय कुछ नया  सिखने का प्रयास करते थे.  डॉ कलाम ने अपनी किताबों और कोट्स में युवाओं के लिए बहुत motivational बातें लिखी है, यदि हम उनकी बातों को अपने जीवन में उतारे तो अवश्य ही success हो सकते है...


इंतजार पर एपीजे अब्दुल कलाम के विचार 

हम लोगो में से बहुत से लोगो की समस्या होती है की हम इंतजार करते रहते है की कभी मौका आएगा तब हम सक्सेस हो जाएँगे और इसी सोच में बेठे रहते है लेकिन कलाम साहब कहते है की -"इंतजार करने वालों को उतना ही मिलता है जितना मेहनत करने वाले छोड़ देते है." यह सच भी है की यदि हम बैठे रहते है तो हमे उतना ही मिलता है जितना आगे चलने वाले छोड़ जाते है.. इसलिए केवल बेठे कर सपने देखने से कुछ नहीं होता बल्कि उसके लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए तब सफलता मिलती है...

kalam quotes


सपनो पर कलाम के विचार 

सपनों को लेकर भी कलाम साहब ने बहुत शानदार बात कही है कि -" सपने वे नहीं होते जो सोते हुए देखते है, सपने तो वे होते है जो सोने ही नहीं देते."  अर्थात बस ख्यालों  में ही खोए रहे की ऐसा हो जाए वैसा हो जाए तो जिन्दगी ख्यालों में ही गुजर जाती है.. यदि सक्सेस होना है तो खुली आँखों से सपने देखो ओअर उसे पूरा करने के लिए नींद को भी त्याग दो तो आप एक दिन अवश्य success होंगे.



सपनों से जुडी हुई एक और बात अब्दुल कलाम ने कही है की -"महान सपने देखने वालों के महान सपने अवश्य पुरे होते है." हम क्या करते है की सपने ही छोटे देखते है जिससे हमे मिलता भी थोडा  है.. यदि हमे चन्द्रमा तक जाना है तो सूर्य तक जाने का सपना देखना चाहिए क्योंकि यदि सूर्य तक नहीं जा पाए तो कोई बात नहीं चन्द्रमा तक तो पहुँच ही जायेंगे...

मेहनत पर अब्दुल कलाम के विचार

 जितने भी बड़े और सक्सेस लोग हुए है सब ने सफलता की कुंजी मेहनत को ही बताया है. यही बात कलाम साहब ने भी कही है.. वे हमेशा बच्चो और युवाओं को कड़ी मेहनत करने की सलाह देते रहे है. उन्होंने कहा है कि -"यदि सूरज की तरह चमकना है तो पहले सूरज की जलना सीखो." 

 हम किसी सफल व्यक्ति को देखकर उसके जैसा बनने की सोचते है पर यह कभी नहीं देखते की उसने इस मुकाम तक पहुँचने के लिए कितने पापड़ बेले है. इसलिए यदि हमे सफल होकर दुनिया में चमकने है तो सूरज की भांति तपना होगा...

क्योंकि "शिखर तक पहुँचने के लिए ताकत चाहिए होती है फिर चाहे वो माउंट एवरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का." APJ Kalaam

apj kalam life


भष्टाचार पर कलाम साहब के विचार

डॉ अब्दुल कलाम खुद सादगी भरा जीवन जीते थे वे प्रेसिडेंट बने तब भी उन्होंने अपनी जीवन शैली को नहीं बदला.. वे कहते थे कि - " यदि देश को भष्टाचार से मुक्त और सुंदर राष्ट्र बनाना है तो इसमें तीन लोगो ऐसा कर सकते है - माँ, पिता और शिक्षक."

एक व्यक्ति के जीवन पर सबसे अधिक प्रभाव उसके माता-पिता और गुरु का पड़ता है और वे ही उसे एक सही राह द्दिखा सकते है...


कठिनाई पर एपीजे कलाम के विचार

हम अपने जीवन के मार्ग में जब भी कोई कठिनाई देखते है तो लक्ष्य से विचलित हो जाते है या उस लक्ष्य को ही छोड़ देते है. हम मेंसे बहुत से लोग कठिनाई से डॉ जाते है जबकि कलाम साहब का मानना था कि -" इन्सान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है क्योंकि सफलता का आनन्द उठाने के लिए यह जरुरी है."

जो चीज हमे आसानी से मिल जाए उसके लिए हमे उतनी ख़ुशी नहीं होती है जितनी मुश्किल से लड़ कर प्राप्त की गई चीजों में होती है..
और वो ये भी कहते थे कि -"जब हम मुश्किल हालात का सामना करते है , तो हम अपने साहस और ताकत के छिपे हुए भंडार को खोज पाते है.."

 

लक्ष्य पर APJ Abdul kalam के विचार
 
अपने कार्य में सफलता को लेकर कलाम साहब कहते है की "यदि आपको अपने मिशन में कामयाब होना है तो लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा. " यह जरुरी भी है क्योंकि यदि हम अपने लक्ष्य बदलते रहेंगे तो सफलता के कोई चांस नहीं है जैसे अलग अलग जगह 10 कुएँ खोदने की बजाय एक जगह ही खोदे तो पानी निकलने की अधिक सम्भावना होती है...

 

बच्चों के लिए कलाम के विचार

 कलाम को स्टूडेंट्स बहुत पसंद थे वे हमेशा students के साथ रहना पसंद करते थे. वे बच्चों से कहा करते थे की आप इन चार बातों को अपने से रोज बोले-
  1. मैं सबसे अच्छा हूँ...
  2. में यह काम कर सकता हूँ...
  3. चैम्पियन था और हूँ...
  4. आज का दिन मेरा है..


और कलाम साहब के एक बहुत सुंदर कोट्स है कि -" किसी को हराना आसान है परन्तु किसी को जितना बहुत मुश्किल है.."

दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी ? आप comments करके जरुर बताएँ... हम आपके लिए और ऐसी प्रेरणादायी जानकारी आपका पहुंचाते रहे इसके लिए आप हमारा ईमेल सब्सक्रिप्शन जरुर ले...

Happy Diwali 2019 wishes images, Messages, SMS, Quotes, greeting card, facebook status in hindi

दिवाली बधाई संदेश, photo, whatsapp status हिंदी में


happy diwali 2019 messages  happy diwali images 2019,   happy diwali wishes




ख़ुशी, जोश, उमंग और उजाले के त्योहार दीपावली की सभी को हार्दिक बधाई... आप सभी अपने जीवन में दिन दुगुनी रात चौगुनी वृदि करे.. आपका जीवन सुखमय और मंगलमय हो ... आज इस दिवाली के पावन पर्व के मौके पर gyandrashta.com की तरफ से सभी पाठको के लिए परमपिता परमेश्वर से यही प्रार्थना है... 

दीपावली पर निबंध | Essay On Deepawali In Hindi 2019


deepawali essay 2019 in hindi


सभी पाठकों को दीपों के त्यौहार दीपवाली की हार्दिक बधाई... आपका जीवन खुशियों से भरा रहे, सुख-समृद्धि आपके द्वार रहे......
 
दोस्तो हमारा देश पर्व और त्योहारों का देश है । यहा पर Everyday कोई न कोई Festival जरूर Celebrate किया जाता है।
Friends Festival हमारे मन मे उमंग और उत्साह का संचार करते है। India मे हिन्दू हो या मुसलमान या जैन सभी धर्म के उत्सव हर्षोल्लास से मनाते है ।
होली, दीपावली, रक्षाबंधन, आखातीज, करवा चौथ, कजली तीज, जन्माष्टमी, गणगौर आदि हिन्दुओ के प्रमुख त्योहार है । इनके अलावा भी बहुत से Festival Celebrate किए जाते है ।
दीपावली हिन्दुओ की Most festival है । आज हम दीपावली पर सम्पूर्ण जानकारी देगे।

deepawali kyu manate hai


दीपावली पर निबंध 

     In This Post
1. दीपावली क्यों मनाई जाती है? Diwali Kyo Manate Ha?
2. दीपावली कब मनाई जाती है? When Diwali Celebrate?
3. दीपावली कैसे मानते है? How To Celebrate Diwali?
4. दीपावली का महत्व।


1. दीपावली क्यों मनाई जाती है? Diwali Kyo Manate Hai?

      Friends कई लोगो के मन मे questions होगा कि दिवाली क्यों मनाई जाती है ? तो आपके सवाल का जवाब अब मिल जाएगा।
दिवाली मनाने के पीछे एक बहुत बडा कारण है ।
दिवाली क्यों मनाते है?
      रामायण काल की बात है । जब प्रभु श्रीराम लंका नरेश रावण का वध करके और 14 वर्ष का वनवास पूर्ण करके जब अयोध्या वापिस लौटे थे तब अयोध्या वासियों से खुशी से पुरे अयोध्या नगर को दीपक से सजा दिया । और चारो दीपक ही दीपक थे और उनका प्रकाश से पुरा नगर जगमगा गया। इस कारण हम इस को दीपावली या दिवाली कहते है।

   भगवान श्रीराम के पिता के दिए वचन निभाने के लिए 14 वर्ष का वन मे व्यतीत किए वो हमारे सामने पितृभक्ति का अनूठा उदाहरण है । श्री राम के अयोध्या लौटने की खुशी मे हि दीपावली ( Deepawali ) का त्योहार मनाया जाता है।

Read Also

दीपावली कब मनाई जाती है?

      Friends Diwali Festival प्रतिवर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है । कहा जाता है कि जब भगवान अयोध्या पधारे थे, तब अमावस्या थी और दीपकों की रोशनी से अमावस्या की रात्रि को पूर्णिमा की रात्रि बना दिया ।
विशेष :- दोस्तो इस बार की दीपावली  कार्तिक मास की अमावस्या को रविवार 27 अक्टूबर, 2019  को मनाई जाएगी ।

दीपावली कैसे मनाते है?

     दिवाली को बड़े ही शानदार तरीके से Celebrate किया जाता है।  दिवाली की रात्रि ( अमावस्या की रात्रि ) को सभी लोग अपने घरो को दीपकों की रोशनी से सजाते है। 
युवा इस दिन पटाखे उर आतिशबाजी करके श्रीराम के अयोध्या लौटने की खुशी मनाते है। इस दिन विशेष पूजा पाठ भी किया जाता है।



दीपावली का महत्व

      Friends दिवाली का पर्व अपने आप मे एक प्रेरणादायी त्यौहार है । जब दीपक की रोशनी से सारा आसमान जगमगाता है तो मन मे एक नवीन प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है जो की Body और Mind दोनो के लिए Useful होती है।

दिवाली के दिन सभी भाई लोग आपस मे मिलते है जिससे भाईचारा बढता है ।
दीपावली धर्म पर चलने का तथा अपने वचन को निभाने का हौसला बुलंद करती है ।

Read Also
     हिन्दी कविताएँ

दीपावली पर मनाए जाने वाले त्यौहार


      दोस्तो Diwali तो कार्तिक अमावस्या को मनाई जाती है । लेकिन इससे Related ओर भी त्यौहार मनाए जाते है - 

  नवरात्रा
          दिवाली से 20 दिन पहले अश्विन शुक्ल पक्ष एकम् से नवम तक देवी के नौ रूपो की पूजा की जाती है। 

   विजयादशमी
          अश्विन शुक्ल पक्ष दसम् को विजयादशमी का पर्व मनाया जाता है । इस दिन श्रीराम ने रावण का वध किया था इसलिए इस दिन रावण, कुम्भकर्ण और इन्द्रजीत के पुतले जलाए जाते है । 

    धनतेरस
        इस दिन धन की देवी लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की जाती है । यह त्यौहार कार्तिक कृष्ण पक्ष की 13  को मनाया जाता है। इस दिन खरीदारी करना शुभ माना जाता है ।

     रूप चतुर्दशी
   यह त्यौहार दिवाली से एक दिन पहले कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की 14 को मनाया जाता है। इस को छोटी दीपावली भी कहते है ।
इस दिन स्त्रियाँ सुबह जल्दी उठकर स्नान करती है और सुन्दर रूप की कामना करती है ।

 गोवर्धन पूजा
   जब इन्द्र देव ने गोकुलवासियों से नाराज होकर उन्हे सबक सीखाने के लिए जोरदार बारिश की तब श्री कृष्ण ने अपनी एक अगुंली पर गोवर्धन पर्वत को उठा कर गोकुल के लोगो की रक्षा की थी । इसलिए इस दिन को गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है।
यह पूजा कार्तिक शुक्ला एकम् को की जाती है । 


    भैयादूज
         भाई - बहन का त्यौहारी भैयादूज कार्तिक शुक्ला द्वितीया को मनाया जाता है ।
   
अब दे अपने दोस्तों को दीपावली की बधाई कुछ इस अंदाज में...
   Happy Diwali Wish SMS Quotes
    
दोस्तो आपको हमारा यह " दीपावली पर निबंध " Post कैसी लगी । यदि आपके पास भी दीपावली से जुडी कोई कहानी हो तो हमारे साथ comments box मे जरूर share करे ।


Keywords:- Best Hindi motivational story , Deepawali 2019 ,Diwali, Deepawali Kyu Manate Hai? , Deepawali Kaise Mnate Hai? , Diwali Kab Manate Hai ?, दिवाली पर निबंध , दिवाली की कहानी , Happy Diwali 2019

कविता - वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.....hindi poem openair vidya bhawan udaipur


तपते रेगिस्तान में
कामणगारी लू से अठखेली करती
खड़ी है खेजड़ियाँ 
लम्बे पाँवो के सहारे,
वैसे ही 
दीपक सा टिमटिमा रहा हूँ 
मैं भी 
यादों के तेल के सहारे....

college life जब खत्म होती है और हम सब मुसाफ़िर बन अपनी मंजिल की खोज में निकल पड़ते है, अनजानी राहों पर...
उन राहों पर चलते-चलते जब पुराने साथी मिलते है तो बीते दिनों की यादें जहन में आ ही जाती है... उन यादों में छुपी होती है कुछ ऐसी कहानियाँ जो दिल के बहुत करीब होती है..

ऐसी एक कहानी जो मेरे और मेरे साथियों के दिलों-दिमाग में छाई हुई है , जब भी मिलते तब उस दिन का जिक्र जरुर होता है...
आज आपको उस दिन या यों कहे की उस रात की बातें बतानी है जिस समय हमें लोगों की सही पहचान हुई थी...

इस कविता को पढने से पहले इस लेख को पढ़ लें...

वनशाला शिविर के अनुभव


वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.....

एक रात की बात तुम्हें बतानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.
जो उन्होंने कहा वो बताना है,
जो हमने सहा वो बताना है.
जहन में अब भी है वो दिन,
रात के बजे थे यही कोई तीन.
प्राची से नया दिन निकलने वाला था,
किन्तु, यहाँ अपना सूरज डूबने वाला था.
थी सब जगह हिमालय सी शांति छाई,
कुछ वक्त पहले यहाँ आंधी थी आई.
उस आंधी की बात बतानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.

बन शिव के गण हमने तांडव किया,
दो दिन से थे बंधे, आज खुल के आनन्द लिया.
इसी बात पर उनकी हम से ठन गई,
साहिबाओं  की भौंहे हम पर तन गई.
नालायक, बदचलन, क्या-क्या नहीं कहा;
हमसे पूछो, हमने क्या-क्या नहीं सहा.
जो हमने भोगे, उन दुखों की कहानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.

ऐसे-वैसे भी हमें भगवत् गीता सुनाने लगे,
बीन पेंदे के लोटे, हमें बदचलन बताने लगे.
थे हम भी अचल,
अपनी बात पर अटल.
किन्तु कुछ साथी दगा दे , अपनी औकात दिखा बैठे;
बीच भंवर में छोड़, अपनी जात दिखा बैठे.
कोई साथ होकर भी पीठ दिखा गया,
कोई साथ न होकर  साथ आ गया.
हमें मिले उस धोखे की कहानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.

थे वो हमें निकालने वाले,
लगा हम है डूबने वाले.
तभी किसी का साथ मिला,
डूबते को तिनका नहीं, एक हाथ मिला.
जो कभी हमें लगती थी चण्डिका,
आज वो हमें लगी अपनी दादी माँ.
क्लास में गोलू गाथा सुनाती थी,
कभी-कभी पंजाबी में डांट पिलाती थी.
आज वो सबसे लड़ गई,
हमें बचाने अकेली भीड़ गई.
उस दादी मां की बातें बतानी है,
वो कहानी आज तुम्हें सुनानी है.

hindi-poem

 
फिर,
हमने देखा  मैडम की आँखे लायी  पानी थी,
बस उसी वक्त हुई हमें  ग्लानि थी.
बात न बढ़े ये हमने ठान ली,
न चाहते हुए भी हमने भूल मान ली.
था हमें मैडम पर विश्वास,
उन्होंने टूटने नहीं दी आस.
उन्होंने भी दे दी हँसते-हँसते माफ़ी,
अपने लिए बस इतना ही था काफ़ी.

ये उस रात की कहानी है,
वो कहानी आज तुम्हे सुनानी है...
उस रात की हकीकत तुम्हें बतानी है...
viram singh poem

   विरम सिंह सुरावा 

 follow on
INSTAGRAM  - @musafir_rahon_ka




आखिर महाभारत का युद्ध क्यों हुआ था? 5 Reason Of Mahabharat Yuddh

mahabharat yuddh ke karan kya the 


महाभारत का युद्ध history का सबसे विनाशक युद्ध माना जाता है.. यह युद्ध 18 दिनों तक चला और इसमें असंख्य सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गये... वैसे ये युद्ध एक परिवार का था लेकिन इसमें पुरे भारत वर्ष के राजाओं ने इसमें भाग लिया था...


mahabharat yuddh


महाभारत काल में हस्तिनापुर बहुत शक्तिशाली राज्य था और इसी राज्य के कौरवों और पांडवो के आपसी झगड़े में कितने ही लोगो की लाशें बिछा दी गई.. इस युद्ध की शुरुआत कोई एकाएक नहीं हुई थी... इसके पीछे कितने ही वर्षो की चलती आ रही भाईओ की लड़ाई का परिणाम था..

इस युद्ध के होने के कई कारण थे.. बहुत सी ऐसी घटनाएँ हुई जो की इस युद्ध का कारण बनी थी... कौरवों का बड़ा भाई दुर्योधन था और पांडवों का बड़ा भाई युधिष्ठिर था... इन दोनों में से युधिष्ठिर बड़े थे और धर्म के ज्ञाता भी थे इस कारण हस्तिनापुर के युवराज बनने के लिए वो ही उपयुक्त थे... लेकिन दुर्योधन के पिता उस समय पांडू की मृत्यु के बाद राजा बन गये थे, तो दुर्योधन अपने पिता का बड़ा पुत्र होने के नाते युवराज बनने की चेष्टा रखता था...

दुर्योधन की इसी चेष्टा का परिणाम महाभारत निकला.. महाभारत के युद्ध के पीछे ये मुख्य कारण था लेकिन इस कारण के साथ साथ 5 मुख्य कारण और भी थे जिसके कारण महाभारत का युद्ध हुआ...

कुछ लोग मानते है की लाक्षागृह  , द्युत , हस्तिनापुर का विभाजन आदि महाभारत युद्ध के कारण थे लेकिन ऐसा माना उचित नहीं है क्योंकि यह सब तो साइड की घटनाएँ थी कोई प्रमुख कारण नहीं थे..
आज हम उन 5 कारणों की बात करेंगे जो की महाभारत युद्ध के प्रमुख कारण थे.. जिनके कारण ही महाभारत का युद्ध हुआ ... इसलिए आप इस पोस्ट को last तक जरुर पढ़े जिससे आप पूरी post को ठीक से समझ सके...

महाभारत युद्ध के 5 बड़े कारण

Table Of Content


महाभारत युद्ध के कारण क्या  थे ?

  1.      धृतराष्ट का पुत्र मोह
  2.      दुर्योधन की महत्वकांक्षा
  3.      भीष्म और द्रोण का मौन
  4.      कर्ण का साथ
  5.      कृष्ण के प्रस्ताव को न मानना



1.  धृतराष्ट् का पुत्र मोह


   वैसे तो हस्तिनापुर का उत्तराधिकारी बड़ा पुत्र होने के नाते धृतराष्ट् था लेकिन वो जन्म से अंधे थे..इस कारण जब भीष्म उन्हें राजा बनाना चाहते तब विदुर ने इसे निति के विरुद्ध बताकर पांडू को राजा बनाने का परामर्श दिया... इस कारण पांडु हस्तिनापुर के राजा बन गये ... और उस दिन से ही धृतराष्ट् के मन में कुंठा घर कर गई.. जब दुर्योधन का जन्म हुआ तो वो उसे भावी राजा के रूप में देखने  लगा... उन्हें अपने पुत्र से बहुत लगाव था वे येनकेन प्रकारेण दुर्योधन को राजा बनाना चाहते थे... इसलिए वे दुर्योधन की हर अनुचित मांगो को भी मान लेते थे...

धृतराष्ट् पुत्र मोह में इतने अंधे हो गये थे की उन्हें अपने पुत्र की बड़ी बड़ी गलतियाँ भी सही लगती थी... वे आँखों से अंधे थे तब तक तो कई ज्यादा नुकसान नहीं था परन्तु पुत्र मोह में अंधे होकर उन्होंने महाभारत के युद्ध को न्योता दे दिया..

पांडवों के वारणावत जाने का प्रस्ताव दुर्योधन लाया था और विदुर इसके विरुद्ध में था फिर भी वो पुत्र मोह में मना नहीं कर पाए और दुर्योधन के कुकर्म में अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया.. द्युत का निमन्त्रण भी धृतराष्ट् ने ही दिया था और वो जानता था की शकुनी कुटिल चाले चलेगा फिर भी पुत्र मोह में वे चुप रहे... द्रोपदी वस्त्रहरण के समय भी राजा होकर भी चुप रहे क्योंकि यह उसके प्रिय पुत्र की इच्छा के अनुसार हो रहा था..

droupdi
sanjiv thakur


इस प्रकार उन्होंने अपने पुत्र मोह में दुर्योधन की हर अनुचित गतिविधि में अप्रत्यक्ष रूप से साथ दिया जो की महाभारत युद्ध का कारण बना.. धृतराष्ट् पांडवों के ज्येष्ठ पिताश्री थे इस लिहाज से भी पांडवों का ख्याल रखना चाहिए परन्तु उन्होंने राज्य के विभाजन के समय भी अपने पुत्र मोह में हस्तिनापुर दुर्योधन को दे दिया और उजड़ा इलाका पांडवो को दे दिया...



2.  दुर्योधन की महत्वकांक्षा और शकुनी का साथ


    कौरवों में दुर्योधन सबसे बडा  था.. बचपन से ही उसे मामा शकुनी का साथ मिला .. इस कारण बचपन से ही दुर्योधन के मन में महत्वकांक्षा घर कर गई.. शकुनी ने इस आग को लगाने और उसमे निरंतर घी डालने का काम किया... शकुनी गांधारी का भाई था और दुर्योधन का मामा लगता था... शकुनी अपनी बहिन का विवाह एक अंधे व्यक्ति के साथ हो जाने से नाराज था और इसका बदला वो हस्तिनापुर से लेना चाहता था....

इस कारण उसने दुर्योधन की महत्वकांक्षा को बढ़ाने का काम किया... वो बचपन से ही दुर्योधन को पांडवों के खिलाफ भडकाने लगा था जिससे दुर्योधन के मन में पांडवों से नफरत हो गई थी... शकुनी ने ही लाक्षागृह  , द्युत आदि कुटिल चले चली थी.. वो तो हमेशा से ही पांडवो और कौरवों का विनाश चाहता था.. इसलिए उसने ही महाभारत युद्ध की नीव में पत्थर रखने कला काम किया...

दुर्योधन अपनी महत्वकांक्षा के कारण उचित-अनुचित का पता करने में नाकाम रहा.. वो सब कुछ पाना चाहता था.. जब राज्य का बंटवारा हुआ तब भी वो यह सोचता था की आधा राज्य उसके हाथो से निकल गया लेकिन वास्तविकता तो यह थी की आधा राज्य उसे मिला था...

इस कारण उसने उस आधे राज्यं को पाने के लिए द्युत का आयोजन किया और उसमें सारी मर्यादाओं को ताक में रखते हुए अपनी असभ्यता का परिचय दिया और पांडवो को कभी न भरने वाला घाव दे दियब .. जिससे भरने के लिए या यूँ कहे की अपने इस अपमान के बदले के लिए पांडव 13 वर्ष तक तपते रहे और दुर्योधन की इस महत्वकांक्षा ने महाभारत युद्ध के द्वार को खोल दिया...


महाभारत का युद्ध क्यों हुआ?

3. भीष्म और द्रोणाचार्य का मौन रहना


    भीष्म व द्रोणाचार्य महाभारत में दो अद्भुत योद्धा थे..दोनों के पास शक्ति , ज्ञान की कोई कमी नहीं थी.. भीष्म तो अजेय थे और इस कारण हस्तिनापुर एक शक्तिशाली राष्ट्र बन चूका था..

लेकिन इन दोनों को उचित समय पर मौन रहना हस्तिनापुर के लिए घातक साबित हुआ और परिणाम के रूप में भयानक युद्ध सामने आया..  जब द्रौपदी वस्त्रहरण हो रहा था तब भी यह दोनों वहां पर थे लेकिन चुप थे... यही चुपी भारत वर्ष को महंगी पड गई... यदि उस समय ये दोनों बोले होते तो मजाल किसीकी जो उनके सामने बोलने की हिम्मत करते परन्तु हस्तिनापुर सिंहासन से बंधे रहने की प्रतिज्ञा करने वाले भीष्म और गुरु द्रोण मौन ही रहे...

दोनों का मौन रहने का कारण था की वे हस्तिनापुर से बंधे थे और जो हस्तिनापुर का नरेश आदेश देते उसका पालन करना यह अपना धर्म मानते थे... और ये बात दुर्योधन भी जानता था की ये दोनों उसे छोडकर जाने वाले नहीं है यदि युद्ध हुआ तो ये उसके ही पक्ष में युद्ध लड़ेंगे जिससे उसकी विजय तो आसानी से हो जाएगी ...

इस कारण उनको अपने पक्ष में पाकर दुर्योधन युद्ध को उतारू था की जब ये दोनों उसके साथ है तो भला किस बात की चिंता... भीष्म और द्रोण उस वक्त मौन न रहकर कुछ बोले होते और दुर्योधन का विरोध किया होता तो महाभारत का युद्ध कदाचित इतना भयंकर नहीं होता...



 

4. कर्ण का दुर्योधन का मित्र होना


  यूँ तो कर्ण महारथी था .. वो उच्च कोटि का धनुर्धर था.. वो दानवीर भी था.. लेकिन इन सभी गुणों के बावजूद उसने दुर्योधन का साथ  दिया... और उसी के बलबूते दुर्योधन अर्जुन को चुनौती देता था.. दुर्योधन कर्ण को अपना मित्र मानता था लेकिन कर्ण उसे अपना मित्र न मानकर मालिक मानता था .. और उसके हर अनुचित काम में साथ देता था..

यदि कर्ण दुर्योधन को सही सलाह देता और उसे अनुचित कार्य करने से रोकता तो वो वास्तव में मित्रता के धर्म को निभाता लेकिन उसने तो सिर्फ उसकी हाँ में हाँ ही मिलाया और उसे भडकाने का काम किया..

जब भीष्म, द्रोणाचार्य और कृपाचार्य अर्जुन की शक्ति को बताकर दुर्योधन को सावधान करते तब तब कर्ण उससे कहता की अर्जुन से वो अकेल निपट लेगा वो अर्जुन को लेकर चिंता न करे .. जिससे दुर्योधन लगातार गलत मार्ग पर जाने लगा..

कर्ण दुर्योधन को अपना मालिक मानता था इस कारण जब जब दुर्योधन ने जो कहा उसने वो किया कभी भी दुर्योधन की बात नहीं काटी जिससे महाभारत का युद्ध हो गया.. यदि कर्ण उसे सावधान करता और अपने व्यक्तिगत दुश्मनी को भुलाकर यदि वो सही सलाह देता तो कुछ और ही होता...

कर्ण ने स्वयम को अर्जुन से अच्छा साबित करने के लिए महाभारत जेसे युद्ध को न्योता दे दिया और अपने मित्र को भी इसके लिए हमेशा उकसाते रहे..



related

5. कृष्ण के प्रस्ताव को ठुकराना


   ऊपर जितने भी कारण लिखे है उसमें से यह सबसे महत्वपूर्ण कारण है क्योंकि यदि इस प्रस्ताव को मान लिया होता तो महाभारत का युद्ध नहीं होता..
जब पांडवों ने 13 वर्ष का वनवास पूर्ण कर लिया तब उन्होंने अपने राज्य को पुन: माँगा परन्तु दुर्योधन ने उसे देने से इंकार कर दिया.. ऐसी स्थिति में युद्ध ही एकमात्र विकल्प बचा था.. तब भगवान इस होने वाले विनाश से देश को बचाने और सब के कल्याण हेतु शांति दूत बनकर हस्तिनापुर गये...

उन्होंने वहां पर कहा कि ‘पांडवों ने अपने वचन और नियम के अनुसार 12 वर्ष का वनवास और एक वर्ष का अज्ञातवास पूर्ण कर लिया है.. अत: अब उन्हें उनका राज्य वापिस दे दिया जाए...’ लेकिन दुर्योधन ने राज्य देने से मन कर दिया  और कहा की ‘यदि आपके पास कोई दूसरा प्रस्ताव हो तो बताओं.’

तब भगवान ने पांडवों के लिए सिर्फ पांच गांवों की मांग की और कहा की आप पांच गाँव ही दे दो पांडव इन 5 गाँव से ही संतुष्ट हो जाएँगे....लेकिन दुयोधन ने कहा कि ‘ पांच गाँव क्या? मैं पांडवों को सुई की नोक के बराबर जमीन भी नहीं दूंगा.”

और उसने कृष्ण को बंधी बनाने का प्रयास किया... तब ही निश्चित हो गया की अब तो युद्ध ही होगा..
यदि युद्ध का प्रमुख कारण माने तो इस प्रस्ताव को न मानना ही है.. यदि दुर्योधन पांडवों को पञ्च गाँव दे देता तो शायद युद्ध नहीं होता...

लेकिन जो होना होता है वो तो होकर ही रहता है हम तो सिर्फ प्रयास ही कर सकते है.. और जो हो गया वो तो हो गया अब केवल यही कह सकते है की यदि ऐसा न होता तो यह नहीं होता... लेकिन भगवान कृष्ण ने Geeta में अर्जुन को समझाते हुए कहा है नकी “हमे सिर्फ कर्म पर ध्यान देना चाहिए उससे मिलने वाले फल पर नहीं.”

इसी प्रकार जिसने जैसा कर्म किया उसे वैसा ही फल मिल गया...


related
    


दोस्तों आपको हमारा यह Article पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और यदि आपका कोई सुझाव हो तो भी कमेंट बॉक्स में जरुर रखे..

हमारी नई post को अपने email पर पाने के लिए हमारा free email subscription जरुर ले.. आप निचे दी गये फॉर्म में अपनी ईमेल id डालकर सब्सक्रिप्शन ले सकते है..

जानिए कैसे महाभारत युद्ध में 5 योद्धाओं का निहत्थे वध किया गया...

Mahabharat yuddh Story in Hindi


hello दोस्तों आज हम इस post में महाभारत के अनसुने किस्से- कहानियों को आपके साथ share करेंगे...
महाभारत भारत के इतिहास का प्राचीन और बड़ा ग्रन्थ है.. महाभारत के युद्ध मे असंख्य लोगो की मौत हुई थी.. इस भयंकर  युद्ध में कई महावीरों ने भाग लिया और वीरगति को प्राप्त हुए..

इस युद्ध की जब शुरुआत हुई तब कौरवों के सेनापति गंगापुत्र  पितामह भीष्म  ( बचपन का नाम देवव्रत ) ने कुछ नियम बनाये थे जो की एक धर्म युद्ध के लिए जरुरी थे..उन युद्द के नियमों मेंसे एक यह नियम था की किसी भी निहत्थे योद्धा का वध नहीं किया जाएगा.. परन्तु जैसे - जैसे युद्ध आगे बढ़ता गया वैसे ही युद्ध के नियमों को तोडा  जाने लगा.. उस में से गंगापुत्र के द्वारा बनाये एक नियम - निहत्थे को मारा नहीं जायेगा को भी तोडा गया..

आज इस पोस्ट में हम उन 5  योद्धाओं के बारे में जानेगे जिनको तब मारा गया जब ये निहत्थे थे अर्थात उस समय उनके पास कोई अस्त्र-शस्त्र न हो..

महाभारत के युद्ध में कुछ ऐसे योद्धा थे जिन्हें मारना बहुत मुश्किल था ... और जब उनके हाथ में धनुष हो तो भीर उन्हें जितना भी मुश्किल था ... इस कारण युद्ध में उन योद्धा को निहत्था करके उनका वध किया गया..

5  योद्धा जिन्हें निहत्थे मारा गया..


click and read  content 



1. निहत्थे पितामह भीष्म  पर अर्जुन ने चलाएँ थे तीर


             गंगापुत्र भीष्म महाभारत के वृद्ध और बहुत ताकतवर योद्धा थे.. उन्हें अपने पिता से इच्छा मृत्यु का वरदान मिला हुआ था.. अर्थात उनकी मौत तब ही हो सकती  थी जब वे खुद मौत चाहते हो.. इस कारण उन्हें उनकी इच्छा के बिना  मारना असम्भव था.. और जब तक गंगापुत्र भीष्म जीवित थे तब तक पांडवों की जीत भी सम्भव नहीं थी क्योंकि उनके बारे में कहा जाता था की गंगापुत्र अपराजेय है अर्थात उनकी हार भी न हो सकती थी..


bhishma_killed


पांड्वो के लिए यह समस्या थी की अब पितामह को रास्ते से कैसे हटाएँ/? तब कृष्ण भगवान ने बताया की जब तक गंगापुत्र के हाथ में धनुष है तब तक उन्हें न हो हराया जा सकता है और न ही उनका वध किया जा सकता है.. इसलिए ऐसा उपाय किया जाए की वे अपना धनुष रख दे तब अर्जुन उन्हें अपने बाणों से बिंध दे..


लेकिन उन्हें निहत्था कैसे किया जाए ? इस प्रश्न का उत्तर भी पितामह से माँगा गया तो उन्होंने बताया किन यदि कोई नारी उनके सामने आ जाए तो वे धनुष रख देंगे..
तब कृष्ण ने शिखंडी का रहस्य सभी को बताया की शिखंडी पहले के जन्म में नारी थी और इस जन्म में भी भीष्म उन्हें नारी ही मानते है..

अगले दिन भीष्म को मारने के लिए अर्जुन ने अपने रथ पर शिखंडी को बिठा लिया .. जब युद्ध भूमि में अर्जुन और पितामह का आमना सामना हुआ तो शिखंडी दोनों के बीच में आ गया.. चूँकि भीष्म शिखंडी को नारी मानते थे

इस कारण उन्होंने धनुष बाण रख दिए.. और इसी अवसर का लाभ उठाकर अर्जुन ने गंगापुत्र पर बाणों की वर्षा कर  दी .. अर्जुन ने पितामह पर इतने तीर चलाएँ की उनके पुरे शरीर में तीर आर-पार हो गये और पितामह उन तीरों से जमीन पर आ गिरे .... आर-पार हुए तीरों से बनी शैय्या  पर लेट गये..

इसप्रकार अर्जुन ने उन्हें निहत्था होने पर भी शिखंडी की ओट से तीर चलाकर शरशैया पर लेटा  दिया...


   read - ये मंजिल कैसे मिलेगी
             चन्द्रसेन राठोड़

2.  वीर अभिमन्यु का निहत्थे वध किया गया ..


               महाभारत के युद्ध में गंगापुत्र भीष्म जैसे वृद्ध योद्धा ने भाग लिया तो दूसरी तरफ वीर अभिमन्यु जैसे युवाओं ने भी भाग लिया.. युद्ध ही नहीं लड़ा अपितु ऐसा युद्ध लड़ा की दुश्मन को भी नाको चने चबवा दिए..
अभिमन्यु , अर्जुन और सुभद्रा का पुत्र था. और श्री कृष्ण का भांजा था.. वीर अभिमन्यु को अस्त्र- शस्त्र चलाना स्वयम श्री कृष्ण ने सिखाया था..

महभारत कजे युद्ध में जब कौरवों के सेनापति गुरु द्रोणाचार्य बने तो उन्होंने युधिष्ठिर को बंदी बनाने के लिए चक्रव्यूह  की रचना की... उस दिन अर्जुन लड़ने के लिए युद्ध क्षेत्र के दुसरे छोर की और चले गये थे... पांडवों में अर्जुन और श्री कृष्ण को छोड़कर किसी को भी उस व्यूह  को तोडना नहीं आता था..

इस स्थिती  में सभी चिंता में पड़ गये की अब क्या किया जाए? तो उस समय अर्जुन पुत्र वीर अभिमन्यु सबके सामने आया... और सम्राट से कहा की आप चिंता न करे , मै इस चक्रव्यूह  का भेदन करूंगा.. लेकिन अभिमन्यु को चक्रव्यूह  में प्रवेश करना तो आता था उससे बाहर कैसे निकलते है यह उसे पता नहीं था...

बाकि लोगो ने कहा की जब अभिमन्यु चक्रव्यूह का भेदन करेगा तो हम उसके पीछे पीछे अंदर चले जाएँगे...
लेकिन जब अभिमन्यु ने चक्रव्यूह का भेदन किया तो बाकी लोगो ने भी अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन जयद्रथ ने सभी को रोक लिया... इस कारण अभिमन्यु चक्रव्यूह  में  अकेला पड़ गया... वह लड़ते लड़ते अंतिम द्वार पर आया जहाँ पर कौरवों के सभी महारथी मौजूद थे...

अभिमन्यु ने सबके साथ वीरता से युद्ध किया लेकिन उसे वो द्वार तोडना नहीं आता था... तो भी वो प्रयास करता रहा.. कौरवों के यौद्धाओ ने देखा की यह यदि यहाँ से निकल गया तो उनकी नाक कट जाएगी ..ऐसा सोचकर उन्होंने एक साथ अभिमन्यु पर हमला बोल दिया...

इस कारण अभिमन्यु का सारथी मारा गया और उसका रथ भी टूट गया... लेकिन तब भी  वो रथ का पहिया लेकर युद्ध करने लगा.. इस अवस्था में भी कौरवों के सात सात महारथियों ने मिलकर उस निहत्थे वीर बालक का वध कर दिया...

लेकिन अभिमन्यु ने मरकर भी उस दिन का युद्ध जीत लिया और अपना नाम इतिहास में अमर कर दिया...



mahabharat facts in hindi

3.  द्रोणाचार्य का वध


     गुरु परशुराम के शिष्य और कौरवों व पांडवों के गुरु द्रोणाचार्य भी उच्च कोटि के योद्धा थे. उन्हें भी मारना  या हराना बहुत मुश्किल था..

गुरु द्रोणाचार्य को भी युद्ध से हटाए बिना पांडव उस युद्ध को नहीं जीत सकते थे..इस कारण श्री कृष्ण ने द्रोणाचार्य को मारने का एक उपाय बताया की -'द्रोणाचार्य को यदि किसी प्रकार से शोक में डाल  दिया जाए तो वे शस्त्र छोड़ देंगे..' और भीम से कहा की तुम अश्वथामा नामक हाथी  को मार दो और गुरुवर से कहो की अश्वथामा मारा गया..

भीम ने ऐसा ही किया .. भीम की बात सुनकर द्रोणाचार्य बहुत दुखी हुए लेकिन उन्हें भीम की बात पर विश्वास नहीं हुआ.. बात की वास्तविकता जानने के लिए उन्होंने युधिष्ठिर  पूछा की यह बात सही है क्या कि -'मेरा पुत्र युद्ध भूमि में मर गया?" तब युधिष्ठिर ने कहा की -' अश्वथामा मारा गया, नर नहीं कुंजर..' लेकिन कुंजर शब्द कहने से पहले ही कृष्ण ने शंख बजा दिया जिससे द्रोणाचार्य उसे सुन नहीं पाये...

और अपने पुत्र शोक में शस्त्र त्याग कर भूमि पर बैठ गये.. उसी समय द्रोपदी के भाई धृष्टद्युम्न ने तलवार से द्रोणाचार्य का वध कर दिया...
इस प्रकार दूसरी बार पांडवों ने युद्ध नियम को तोड़ते हुए निहत्थे योद्धा की हत्या कर दी...



4. दानवीर कर्ण का निहत्थे वध किया गया...


karna_vadh


      दानवीर कर्ण कौरवों की सेना के प्रमुख सेनापति थे.  जहाँ पांडवों के पास गांडीवधारी अर्जुन थे तो कौरवों के पास परशुराम शिष्य कर्ण थे... कर्ण महान योद्धा थे.. लेकिन वो अपने पुरे जीवन में सम्मान को तरसते रहे..  उन्होंने परशुराम जी से शिक्षा ग्रहण की लेकिन जब परशुराम को पता चला की कर्ण ब्राह्मण नहीं है. तो उन्होंने उसे शाप दे दिया की जब उसे अपनी विद्या की सबसे अधिक जरूरत होगी तो वो अपनी विद्या भूल जाएगा ...

इस कारण कर्ण जब अंतिम दिन अर्जुन के साथ युद्ध कर रहे थे तो वो अपनी विद्या भूल गये और एक ब्राह्मण के शाप के कारण उनके रथ का पहिया जमीन में धँस गया...

कर्ण अपने अस्त्र शस्त्र छोडकर रथ का पहिया निकाल रहे थे तब अर्जुन ने निहत्थे कर्ण पर दिव्यास्त्र का प्रयोग किया और कर्ण का वध कर दिया..
इसप्रकार उस महान योद्धा का छल से अंत कर दिया गया...


5. भूरिश्रवा का सात्यकी द्वारा वध


    महाभारत के युद्ध में जिन योद्धाओं का निहत्थे वध किया गया उसमे से भूरिश्रवा भी एक थे.. भूरिश्रवा कुरुवंशी थे और वे दुर्योधन की और से युद्ध में शामिल हुए थे...

युद्ध के एक दिन भूरिश्रवा और सात्यकी आपस में युद्ध लड़ रहे थे तब सात्यकी लड़ते लड़ते बेहोश हो गया.. भूरिश्रवा बेहोश सात्यकी को मारना चाहते थे.. उनसे कुछ दूर अर्जुन युद्ध कर रहे थे, उन्होंने भूरिश्रवा के इरादे को भांप लिया और एक ऐसा तीर चलाया की भूरिश्रवा का दाहिना हाथ कट गया..

भूरिश्रवा ने इसे युद्ध नियमों के विरुद्ध बताते हुए युद्ध भूमि में ही धरने पर बैठ गया... तभी सात्यकी को होश आ गया... उसने भूरिश्रवा को समाधि लगाये देखा तो अपनी तलवार से उसका वध कर दिया...
और सात्यकी जैसा वीर ने भी एक निहत्थे योद्धा को मारकर युद्ध नियम को
तोडा था...


दोस्तों इस प्रकार महाभारत के जिस युद्ध को धर्म और अधर्म के मध्य का युद्ध कहा जाता है उसमे कई ऐसी घटनाएँ हुई जो धर्म विरुद्ध थी.. जिसमे मानवता भी शर्मसार हुई और वीरो की वीरता भी कलंकित हुई..


दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी आप अपने विचार comments बॉक्स में जरुर रखे...

हम आपके लिए ऐसे ओर article लेकर आयेंगे .. आप हमारी नई post को अपने ईमेल पर सीधे पा सकते है... इसके लिए आपको हमारा email subscription लेना हो जो की बिल्कुल free है..
आप निचे दी फॉर्म में अपनी ईमेल id डालकर फ्री सब्सक्रिप्शन ले सकते है..

शिव सेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की जीवनी Bala Saheb Thackeray biography in hindi


बाला साहेब ठाकरे  की जीवनी

इंडिया में ऐसे बहुत से लोग हुए है जिन्होंने अपनी खुद ही पहचान बनाई और अपने समय में उनका कोई सानी नहीं था... ऐसे ही लोगो में से थे बाल केशव ठाकरे जिन्हें लोग बाला साहेब ठाकरे के नाम से बुलाते थे...
बाला साहेब ठाकरे एक ऐसा नाम जिससे अच्छे अच्छे कांपते थे.. उनकी आवाज सुनकर कईयों की हेकड़ी निकल जाती थी.. वो एक शेर थे..बब्बर शेर .. जिसकी एक आवाज से मुंबई खुलती और बंद हो जाती थी...


मराठियों के हकों की लड़ाई से शुरू हुआ उनका कार्य बहुत जल्द हिन्दुत्त्व के लिए बदल गया.. वे खुलकर कहते थे की यदि हिन्दुओं का खुलकर जीना है तो उन्हें लड़ना होगा... यदि सम्मान की जिन्दगी जिनी है तो लड़ों... अपने हक के लिए लड़ो...

बाला साहेब को लोग हिन्दू हृदय सम्राट कहते है...उनका एक किस्सा बहुत जाना माना है - ' एक बार आतंकवादियों ने कहा की कोई भी अमरनाथ के लिए यात्री नहीं जायेगा यदि जायेगा तो जिन्दा वापिस नहीं आएगा ...' इस वजह से अमरनाथ यात्रा पर संकट के बादल मंडराने लगे... तब बाला साहब ने कहा था कि -' हज के लिए 99% फ्लाइट्स मुंबई से जाती है अब मै भी देखता हु कोई मक्का मदीना कैसे जाता है?'
और इस बात का इतना असर हुआ की अगले ही दिन अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई...
आज हम ऐसे ही बाला साहेब के जीवन के बारें में पढ़ने -----

bala saheb thsckeray biography

बाला साहेब का परिचय  ( Introduction)


 नाम - बाल केशव ठाकरे 
जन्म - 23 जनवरी 1926 
पिता - केशव सीताराम  ठाकरे  (प्रबोधनकर )
माता - रमा बाई
कार्य -  कार्टूनिस्ट और राजनीति
पार्टी -  शिव सेना
मृत्यु -  17 नवम्बर 2012

 प्रारम्भिक जीवन परिचय ( Early Life Of Bala Saheb Thackeray )

बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1928 को पुणे में हुआ था .. रमा बाई और केशव सीताराम ठाकरे उनके माता-पिता थे.. बाल ठाकरे के पिताजी सामाजिक कार्यकर्ता थे और उनके ही व्यक्तित्व का प्रभाव बाला साहेब पर भी बहुत पड़ा.. बाला साहेब  उनकी तरह सीधी बात कहते थे और वो जो भी बात कहते थे उसे सीना ठोक कर  कहते थे..

बाला साहेब ने कार्टूनिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.. वे free press journal मुंबई के लिए cartoon बनाते थे..उनके कई कार्टून The Times Of India में भी छपे थे.. बाला साहब अपने कार्टून में बहुत तीखे हमले करते थे.. वे एक बार सोच लेते की आज मुझे उस पर कार्टून बनाना है तो वे उस पर कार्टून बना कर ही दम  लेते थे ...




उसके बाद में बाला साहब ने 1960 में  स्थानीय भाषा में मार्मिक नामक पत्रिका अपने भाई श्रीकांत ठाकरे के साथ मिलकर निकाली..और बाला साहब उसमें तीखे हमले करते कार्टून  छापने लगे.. उन्होंने कझा था कि ' यह पत्रिका उनके परिवार के भरण - पोषण के के लिए है '... और ऐसा सिर्फ वो ही कह सकते थे..


बाला साहेब का निजी जीवन ( Personal Life )
बाला साहब ठाकरे का विवाह मीना ठाकरे ( सरला वाडिया) के साथ 13 जून 1948 को हुआ था.. मीना कुमारी को सभी मीना ताई के नाम से जानते थे.. और मीना ताई ने बाला साहब के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई..

बाला साहब और मीना ताई के तीन पुत्र हुए -  बिंदुमाधव, जयदेव और उद्धव ठाकरे...
बाला साहब के जीवन में 1995 का काल उनपर काल बनकर टुटा.. उनकी जीवन संगिनी का इस वर्ष निधन हो गया और अगले ही वर्ष उनके बड़े बेटे बिंदुमाधव का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया ...

बाला साहेब और मराठी मानुस का मुद्दा

           बाला साहब ने मार्मिक पत्रिका के माध्यम से मराठी मानुस का मुद्दा उठाया.. उन्होंने मराठी लोगो के हित में कई कार्टून भी बनाये..

 गुजरातियों और दक्षिण  भारतियों के महाराष्ट्र में व्यवसाय अधिक थे और उसमें मराठी लोगो को नौकरी नहीं मिलती थी..यदि कई मिलती भी तो बड़े बड़े ओहदे नहीं मिलते है...

दक्षिण भारतीय  को वहां से हटाने के लिए एक नारा दिया -"लुंगी हटाओ- पुंगी बजाओ" .. और इस आन्दोलन के तहत वहां पर दक्षिण भारतियों के office में तोड़ फोड़ की और उनके साथ मारपीट भी की गई...

1969 में बाला साहब को गिरफ्तार किया गया ...लेकिन उनके समर्थको ने मुंबई में भयंकर माहौल बना दिया और वहां पर पुलिस भी फ़ैल होने लगी.. तब तत्कालीन मुख्यमंत्री  ने बाला साहब से विनती की और उनसे लोगो से अपील करने के लिए आग्रह किया... जो भीड़ पुलिस और प्रशासन शांत नहीं कर सकी वो भीड़ बाला साहब के एक अपील से शांत हो गई ...
यह सब बाला साहब के रुतबे और उनकी पॉवर का प्रभाव था..

शिव सेना की स्थापना 

  बाला साहब ने 19 जून 1966 में नारियल फोड़ कर शिव सेना की स्थापना की .. और शिव सेना की स्थापना मार्मिक पत्रिका की सफलता से ही प्रेरित हो कर की गई.. जब पार्टी की पहली बैठ बुलाई गई तो उसमे पचास हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई लेकिन तब वहां पर करीब दो लाख लोग आये और यहाँ से ही बाल केशव ठाकरे , बाला साहब ठाकरे के नाम से पहचाने जाने लगे...


शिव सेना की जब स्थापना की गई तब यह शांत सगंठन  था और मराठी लोगों के मुद्दे उठाता था.. उससे मराठी लोगो का जुडाव शिव सेना के साथ बढ़ने लगा ... शिव सेना ने 1968 में मुंबई की BMC के  चुनाव में भाग लिया और 40 मेंसे 15 सीटों पर कब्जा जमा लिया..

यहाँ से politics में आई शिव सेना ने 1974 में BMC पर जीत हासिल की और 1985 के बाद BMC पर लगातार जीतती आ रही है...

1989 में मराठी में सामना दैनिक की शुरुआत की गई... और यह अख़बार अपनी तीखी टिप्पणी के लिए जाना जाता है..

शिव सेना ने 1995 में भारतीय जनता पार्टी के साथ हाथ मिला लिया और विधानसभा पर कब्जा जमा लिया...शिव सेना के मनोहर जोशी मुख्यमंत्री बने..


बाला साहेब के वे कार्य और बयान जो उन्हें खास बनाते है..

  बाला साहब अपने तरीके के अकेले नेता थे वो अपने बेबाक बोलो के लिए जाने जाते थे.. और वे जो भी कहते थे सोच समझकर कहते थे लेकिन एक बार जो बात कह देते थे वो पत्थर की लकीर हो जाती जाती...

  1. 1992 में जब अयोध्या में बाबरी मंजिद को गिराया गया तब सभी लोग ना नुकर करने लगे थे तब आप की अदालत में बाला साहब से सवाल किया गया की- ' क्या मंजिद  गिराने में शिव सैनिकों का हाथ है?'
     तब बाला साहब ने कहा था कि -' यह तो शिव सैनिको और हमारे लिए गौरव की बात है...'यदि अपने आप को बनाये रखना है तो हिन्दुओं को खड़ा होना होगा..'
     
  2. जब इंदिरा गाँधी ने जब 1975 में आपातकाल लगाया था तब बाला साहब ठाकरे  ने इंदिरा जी  के इस कदम का समर्थन किया था...
     
  3. बाला साहेब हिटलर और श्रीलंका के सगंठन लिट्टे के मुरीद थे..
     
  4. 2007 के राष्ट्रपति के चुनाव में जब NDA ने भैरू सिंह जी का समर्थन किया था तब बाला साहब ने श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल का समर्थन किया था...  क्योंकि प्रतिभा पाटिल मराठी थी..
     
  5. एक बार बाला साहब ने मुसलमानों को कैंसर तक कह दिया था..
     
  6. बाला साहब में एक ख़ास बात थी कि वे किसी से मिलने नहीं जाते थे जिसको मिलना होता था वो मातुश्री में आता था...
     
  7. बाला साहब ने वीपी सिंह द्वारा लाए गये मंडल कमिशन का विरोध किया था.. और इसी कारण उनके एक साथी छगन भुजबल ने शिव सेना से खुद को अलग कर लिया था...


बाला साहेब पर वोट देने का प्रतिबंध

  बाला साहब के जीवन में कई उतार-चढाव आये.. वे अपने विवादित बोलो के कारण हमेशा चर्चा में रहते थे.. और कई बार उन्हें जेल भी जाना पड़ा था..

एक बार बाला साहब पर चुनाव में वोट डालने पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था... बात है सन 1999 की .. जब चुनाव आयोग ने बाला साहब को  मत डालने के अधिकार से वंचित कर दिया था... चुनाव आयोग ने 28 जुलाई 1999 को बाला साहब के voting rights पर 6 साल के लिए  banned लगा दिया था.  इस कारण वे 11/12/1999 से 10/12/2005 तक उन के मत डालने पर रोक लगी रही...
बाला साहब ने एक बार भी चुनाव नहीं लड़ा लेकिन उनका रुतबा महाराष्ट्र में CM से कम नहीं था...उनकी एक आवाज पर हमेशा चलने वाली मुंबई बंद हो जाती थी.. उनका प्रभाव ऐसा था  की उनके विरोधी भी उनसे मिलने आते थे..

बाला साहेब ठाकरे की मृत्यु

    बाला साहब अपने जीवन के अंतिम दिनों में बहुत कमजोर हो गये थे... और वे अधिकतर समय अपने निवास मातुश्री में ही रहते थे.. बाला साहब हमेशा  दशहरा पर भाषण देते थे लेकिन  2012 के दशहरे के मौके पर हमेशा अंगारों की भाषा बोलने वाला भाषण देने नहीं आया और घर से ही video live के माध्यम से भाषण दिया था...

और लाखों दिलों की धडकन , हजारों लोगो के आदर्श और हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहब ठाकरे ने 17 नवम्बर 2012 को अंतिम साँस ली...  बाला साहब के निधन की खबर से हमेशा चलने वाली मुंबई अपने आप बंद हो गई थी..


लाखों लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए और करोड़ों लोगों ने टीवी के माध्यम से लाइव देखा था....
बाला साहेब को 21 तोपों की सलामी दी गई जबकि वे न तो राष्ट्रपति थे और न ही प्रधानमन्त्री .... ये सब बाला साहब का रुतबा और उनका प्रभाव था....

बाला साहब का अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में किया गया... और एक बब्बर शेर पंच तत्वों में विलीन हो गया...बाला साहब के साथ ही एक युग का अंत हो गया...





बाला साहब की जीवनी आपको कैसी लगी? आप कमेंट्स  करके जरुर बताएं और यदि अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.....

NOTE - यदि आपको हमारी इस post में कोई गलती नजर आती है तो हमे जरुर बताएं और यदि आपके पास बाला साहब से जुडी कोई जानकारी हो तो हमारे साथ जरुर शेयर करे....